नमस्कार साथियों उम्मीद करता हूँ आप अपनी तैयारी अच्छे से कर रहे होंगे
जैसा की आप सभी को पता ही है हम आपके लिए अच्छे अच्छे नोट्स/बुक्स उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहते है और हमे भी ख़ुशी होती है आप धीरे धीरे होने लक्ष्य की और बढ़ रहे है
अगर आप किस भी एग्जाम जैसे UPSC , SSC, RAIWLAY , BANK , TEACHER , NDA , AIRFORCE , या अन्य किसी की तैयारी कर रहे हमे जरूर सपोर्ट करे हम निरंतर आपके लिए कुछ ना कुछ नया अपलोड करते रहते है व अगर आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ना चाहते है तो टेलीग्राम का नाम नीचे देख सकते है व दी हुई फोटो पर क्लिक करके सीधे जुड़ सकते है
- राजस्थान में पुरुषों की वेशभूषा, धोती अंग रखी( कुर्ता) कंधे पर दुपट्टा एवं सिर पर शिखराकार पगड़िया है
- राजपूत नरेशों की शाही पोशाकों में जामा, खिड़कियां पाग , बिरजश , कमरबंध , कटार या तलवार थी तथा उदयपुर में पुरुषों में सामान्यतः दाढ़ी रखने का रिवाज था
- पुरुषों के आभूषण –
- कान – मुरकिया , लांग , झाले
- गला – बलेवड़ा
- हाथ – बाजूबंद , छेलकड़ी , कड़ा
- अंगुलिया – अंगूठी
- अंगरखी (बुगतरी ) सफेद रंग की गर्दन से लेकर घुटनों तक पहने जाने वाली पुरुषों की पोशाक अंगरखी रखी कहलाती है
- राजस्थानी पगड़ी का जनक – कवि दुर्गादास
- भारत के पगड़ी का उद्धारक प्रचारक मुगल सम्राट अकबर था
- जोधपुर में चुनरिया बंधेज की पगड़ी का प्रचलन है
- धोती ( घुटनों तक)
- किसान और श्रमिक : लंगोटी की तरह ऊंची बांध वाली धोती |
- ब्राह्मण – नीची , बांधने वाली धोती
- सैनिक – छोटी धोती , छोटी पगड़ी
- भील – देफ़ादा
- मल्ल – कच्छा
- सन्यासी – उत्तरीय कोपीन
- पगड़ी – इसे सिर पर लपेट के बांधा जाता है पगड़ी बांधने वाला ‘ छाबडार कहलाता है
- विवाह पर रंग – बिरंगी बगड़िया एवं मृत्यु पर सफेद पगड़ी बांधी जाती है
- क्षेत्र अनुसार –
- जयपुर – लहदार लपेटो वाली पगड़ी
- हाडोती – सादा पेंच एवं शिखर वाली पगड़ी
- उदयपुर – सादा पेंच उठे हुआ शिखर वाली पगड़ी
- जोधपुर – मारवाड़ का साफा भारत में प्रसिद्ध है
- जाति अनुसार –
- सुनार – आटे वाली पगड़ी
- बंजारे – मोटी पट्टेदार पगड़ी
- शाही घराना – उदयपुर शाही , अमर शाही , भीम शाही
- पूर्वा अनुसार –
- विवाह – मोठड़े की पगड़ी
- दशहरा – मंदील