AI Airport Services में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती : एयरपोर्ट पर नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह सबसे सुनहरा मौका है AI एयरपोर्ट सर्विसेज ने 128 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें बिना परीक्षा के केवल इंटरव्यू के आधार पर आप इस नौकरी में सिलेक्शन ले सकते हैं इसलिए जो विद्यार्थी इस भर्ती के लिए रुचि रखते हैं वह जल्दी से इसके लिए आवेदन करते
एयरपोर्ट के लिए निकली इस भर्ती के लिए भारत के किसी भी राज्य का अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है इस भर्ती के लिए साक्षात्कार 18, 20 एवं 22 दिसंबर 2023 को होगा अधिक जानकारी के लिए नीचे देखें
AI Airport Services में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती
Education Qualification :
कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव
• किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन।
• एयरलाइन / जीएचए /कार्गो/एयरलाइन टिकटिंग अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी
• या एयरलाइन डिप्लोमा या अप्रूव्ड कोर्स जैसे IATA-UFTAA या IATA-FIATA या IATA-DGR या IATA
कार्गो में डिप्लोमा।
कंप्यूटर का नॉलेज, हिंदी और इंग्लिश का नॉलेज।
जूनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव
• किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
• एयरलाइन/जीएचए/कार्गो/एयरलाइन टिकटिंग अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
• या एयरलाइन डिप्लोमा या अप्रूव्ड कोर्स जैसे IATA-UFTAA या IATA-FIATA या IATA-DGR या IATA
कार्गो में डिप्लोमा।
कंप्यूटर का नॉलेज, हिंदी और इंग्लिश का नॉलेज
आयु सीमा : अधिकतम 28 साल।
Application Fees :
इस भर्ती में शामिल होने के लिए 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकेगा। एससी / एसटी/ एक्स सर्विसमैन नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Salary :
20,000 – 23,000 रुपए प्रतिमाह।
Interview Details
• इस भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 18, 20 और 22 दिसंबर 2023 को किया जायेगा।
• वॉक इन इंटरव्यू का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा।
• भर्ती के लिए वॉक इन का आयोजन श्रीजगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी के पास मंदिर, वेंगूर, अंगमाली,
एर्नाकुलम, केरल, पिन- 683572 पर होगा।
• कोचीन में इंटरव्यू 18 दिसंबर को होगा।
• कालीकट में 20 दिसंबर और कन्नूर में 22 दिसंबर को होगा।
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Download Free Notes | Click Here |