Daily current affairs [14 january 2022] in hindi one line questions Download pdf

Daily current affairs in hindi : हम आपके लिए रोजाना करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न daily Current affairs लेकर आते है current affairs questions and answer in hindi निशुल्क आप हमारी वेबसाइट rpsc notes पर पढ़ सकते है आगामी परीक्षाओ की दृस्टि से current affair important questions अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न आपको यही देखने को मिलेंगे 

Daily current affairs gktoday one liner questions and answer

Today top headlines current gk

  • उच्‍चतम न्‍यायालय की सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश इन्‍दू मल्‍होत्रा के नेतृत्‍व में उच्‍चस्‍तरीय समिति प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक की जांच करेगी
  • Henley Passport Index 2022 की रैकिंग में भारतीय पासपोर्ट 83वें स्थान पर
  • डॉ. एस सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अध्यक्ष और अंतरिक्ष सचिव नियुक्त किया गया
  • आईपीएल को मिला नया स्पॉन्सर, Tata Group ने चीनी कंपनी Vivo को किया रिप्लेस
  • चौथी बार नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बने मार्क रूट
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पुद्दुचेरी में राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उद्घाटन किया
  • भारत और कोरिया का लक्ष्‍य 2030 से पहले 50 अरब डॉलर का व्‍यापार
  • तोक्यो ओलिम्पिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन असम पुलिस में उपाधीक्षक नियुक्त की गईं
  • देश के वस्‍त्र निर्यात में वर्ष-2020 की तुलना में पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्‍बर तक 31 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई
  • विश्व बैंक ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 8.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 8.7 प्रतिशत रहेगी
  • प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 11 नये सरकारी चिकित्‍सा महाविद्यालयों का और चेन्‍नई में केन्‍द्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया
  • प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 11 नये सरकारी चिकित्‍सा महाविद्यालयों का और चेन्‍नई में केन्‍द्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया
  • जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद से सहायता प्राप्त दो स्टार्ट-अप्स को विश्व बैंक समूह औऱ उपभोक्ता प्रौद्योगिकी परिसंघ का ग्लोबल वूमेंस हेल्थ टेक पुरस्कार
  • आईईपीएफए ने निवेश संबंधी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
  • केन्‍या में अफ्रीका की प्रथम पारेषण पीपीपी परियोजना के लिए पॉवरग्रिड और अफ्रीका 50 ने संयुक्‍त विकास समझौते पर हस्‍ताक्षर किए
  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक विस्तारित रेंज के समुद्र-से-समुद्र संस्करण का परीक्षण
  • आरबीआई ने क्रेडिट ब्यूरो डेटा का उपयोग करने वाली संस्थाओं के लिए पात्रता मानदंड जारी किए
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने FASTag-आधारित पार्किंग समाधान की पेशकश करने के लिए Park+ के साथ समझौता किया
  • RBI ने प्राप्त धन पर बैंकों के LCR रखरखाव में वृद्धि की
  • LLC ने झूलन गोस्वामी को ऑल वूमेन मैच आधिकारिक टीम का एंबेसडर नामित किया
  • सतीश अडिगा को मिला ICMR राष्ट्रीय पुरस्कार “डॉ सुभाष मुखर्जी पुरस्कार”
  • विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप 2021 नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ने जीती
  • फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने बच्चों के खिलाफ अपराध का मुकाबला करने के लिए स्कोच पुरस्कार जीता
  • सुप्रीम कोर्ट ने कमजोर गवाहों की परिभाषा का विस्तार किया।
  • होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग के दौरान भारत और अमेरिकी अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
  • गगनयान के क्रायोजेनिक इंजन ने सफलतापूर्वक योग्यता परीक्षण पूरा किया।
  • एस सोमनाथ को इसरो का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • पियरे-ओलिवियर गौरींचस को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया।
  • केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एकता नगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया।
  • अप्रैल से दिसंबर 2021 में कपड़ा क्षेत्र का निर्यात 31% बढ़ा।
  • शिक्षा राज्य मंत्री ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एसवीपी) 2021 – 2022 का शुभारंभ किया।
  • रघुवेंद्र तंवर को आईसीएचआर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • विश्व बैंक ने 2022 में वैश्विक आर्थिक विकास दर 4.1% रहने का अनुमान लगाया।
  • सुप्रीम कोर्ट ने पीएम सुरक्षा चूक की जांच के लिए इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक पैनल का गठन किया।
  • भारतीय रेलवे ने यात्रियों के खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए ‘मिशन अमानत’ लॉन्च किया।
  • आरबीआई ने फिनटेक को विनियमित करने के लिए एक नया विभाग बनाने का फैसला किया।
  • आईईपीएफए ने निवेशक शिक्षा और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए इग्नू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Latest post read now

13 january current affairs in hindi Click here
Ncert modern history free pdf downloadClick here
11 january current affairs in hindiClick here

Leave a Comment