नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है इस वेबसाइट पर आपको सभी विषयों के नोट्स हम जल्द ही उपलब्ध करवाने वाले हैं अगर आप स्टेट लेवल या सेंट्रल लेवल कि किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध नोट्स एवं यह बुक्स पढ़ सकते हैं एवं पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं
इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए नोट्स एवं ई बुक सभी निशुल्क है अतः इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
Indian Economy Notes ( भारतीय अर्थव्यवस्था )
- भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग से मिश्रित अर्थव्यवस्था मैं व्यक्त किया जा सकता है
- पंडित जवाहरलाल नेहरू योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे
- मानव विकास सूचकांक महबूब- उल -हक अर्थशास्त्री की देन है
- बंद अर्थव्यवस्था से आप क्या समझते हैं – आयात- निर्यात बंद
- वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट I.B.R.D. का वार्षिक प्रकाशन है
- वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2018 में भारत का विश्व में स्थान – 58 वा
- मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाने वाला विश्व का पहला राष्ट्र था – फ्रांस
- भारत में अर्थव्यवस्था है – मिश्रित
- मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है – निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का सह अस्तित्व
- मिश्रित अर्थव्यवस्था का आरंभ हुआ – 1948 में
- राष्ट्रीय आय का सर्वश्रेष्ठ मापक है – साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
- वर्ष 2017-18 में सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान था – 17%
- वित्त आयोग का मुख्य कार्य है – केंद्र व राज्य के मध्य राजस्व पटवारी का निर्धारण करना
- छठे वेतन आयोग के अध्यक्ष – बी.एन. कृष्णा
- योजना आयोग का गठन कब हुआ – 15 मार्च 1951
- योजना आयोग का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था – जॉन मथाई में ( 1950 में )
- योजना आयोग का गठन हुआ था – 1946 में नीयोगी समिति की सिफारिश पर
- योजना आयोग संस्था है – परामर्श दात्री व गैर संवैधानिक
- योजना आयोग का अध्यक्ष होता है – प्रधानमंत्री
- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष थे – क्रमशः पंडित जवाहरलाल नेहरू व गुलजारी लाल नंदा
- योजना आयोग के उपाध्यक्ष को दर्जा प्राप्त होता है – कैबिनेट मंत्री का
- योजना आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति करता है – प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति
- भारतीय राष्ट्रीय परिवर्तन आयोग ( नीति आयोग) की स्थापना 1 जनवरी 2015 को वर्ष 1950 में स्थापित योजना आयोग के स्थान पर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष तथा डॉ राजीव कुमार इसके उपाध्यक्ष है
- नीति आयोग में 4 पूर्णकालिक सदस्य है और अमिताभ का देश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है
- मानव विकास रिपोर्ट जारी करता है – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम , 1990 से
- मानव विकास सूचकांक का आकलन का आधार है – जीवन प्रत्याशा, शिक्षा का स्तर एवं प्रति व्यक्ति आय
- HDI 2018 के अनुसार मानव विकास मामले में भारत का स्थान – 130 वां
- मानव विकास सूचकांक 2018 के अनुसार मानव विकास मामले में प्रथम तथा अंतिम स्थान है – नॉर्वे व नाइजर
- भारत में पहली मानव विकास रिपोर्ट जारी की गई थी – अप्रैल, 2002 में
- भारत की मानव विकास रिपोर्ट को जारी करता है – योजना आयोग ( अब नीति आयोग )
- राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य – मध्य प्रदेश
- भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है – कृषि
- राष्ट्रीय तथा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लेखा करता है – CSO
- केंद्रीय सांख्यिकी गठन की स्थापना हुई थी – 2 मई 1951 में
- केंद्रीय सांख्यिकी गठन ने पहली देशव्यापी आर्थिक गणना कराई थी – 1977 में
- CSO का मुख्यालय है – कोलकाता में
- भारत में जी.डी.पी. ( सकल घरेलू उत्पाद) में सर्वाधिक योगदान वाला राज्य है – महाराष्ट्र
- राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी कहलाता है – श्वेत पत्र
- वर्तमान में भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष है – 2004-5
- ‘ भारतीय सांख्यिकी संस्थान’ है – नई दिल्ली में
- 2012-13 में GDP में प्राथमिक क्षेत्र , द्वितीय क्षेत्र एवं तृतीयक क्षेत्र का अनुमानित योगदान है – क्रमशः 17.9% , 24.9% , तथा 57.9%
- राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान है – तृतीय क्षेत्र का
- प्रति व्यक्ति आय मामले में अग्रणी देश है – जापान
- भारत में सर्वाधिक प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य तथा केंद्र शासित राज्य है – गोवा तथा चंडीगढ़
- ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति के प्रति दिन के भोजन में होना चाहिए – 2400 कैलोरी व 2100 कैलोरी
- भारत में गरीबी का आकलन किया जाता है – लक्कड़ वाला फार्मूला के आधार पर
- अंत्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य है – गरीबों में सबसे गरीब की सहायता करना
- अंत्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम प्रारंभ हुआ – राजस्थान में