Gmail क्या है Gmail account कैसे बनाते हैं Gmail Feature क्या होते है Gmail के बारे जानिए पूरी जानकारी

0/5 No votes

Report this app

Description

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारी Apksite.com पर तो दोस्तो आज बताएंगे आपको Gmail क्या है Gmail account कैसे बनाते हैं और Gmail Feature क्या है और Gmail Inbox क्या होता है What is my google account Gmail ,

इन सारी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस आर्टिकल में अगर दोस्तो अ[को Gmail को पूरी तरह से जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना,


Gmail, google का ही है जीमेल संक्षिप्त रुप है इसको गूगल मेल भी कहते हैं दोस्तों जब से कोरोना आया है तब से भारत में ही बच्चों को कुछ ज्यादा ऑनलाइन को कोचिंग दी जाने लगी सभी स्कूल अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने लगे हैं|

ऐसे में उनकी साथ एक ऐसी समस्या सामने आती है जब gmail पर अपना अकाउंट बनाते है तो वह लोग अपनी date of birth 18 साल से कम डाल लेते हैं क्योंकि उनको पता नहीं होता है और उनको अपना फोन चलाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है|

अगर आप 18 साल की उम्र से भी कम हो तो आपको अपने पापा बड़े भाई यह किसी और रिलेशन कि gmail id अपने id के साथ कनैक्ट करनी पड़ती है जिसकी भी id आपकी gmail id के साथ कलेक्ट होती है |

उसको पता चलता रहता है कि आप कौन से एप्प और क्या यूज कर रहे हो दोस्तों आज कल तो आप gmail id के बिना फोन ही नहीं चला सकते हो gmail id के बिना फोन चालू ही नहीं होता है|

gmail id हमारे लिए बहुत खास हो गई है तो इसके बारे में जानना सभी को जरुरी है तो चलो शुरू करते हैं gmail id क्या है|


Gmail ID क्या है


Gmail id google का ही है और google द्वारा दिए जाने वाली निशुल्क सर्विस है इसमें आप अपने फोन से इंटरनेट पर msg भेज सकते हो और बात भी कर सकते हैं यह अब तो सभी के लिए फ्री है ,

gmail google की मुक्ति सर्विस सेवा अब चालू है अगर आप इसको एक्सेस करना चाहते हो तो gmail.com पर जीमेल एक्सेस करना आसान है|


दोस्तो जीमेल में आप संदेश के साथ फोटो डॉक्युमेंट फाइल और वॉइस को अटैच कर के आसानी से किसी को भी भेज सकते हो जीमेल को google पहली बार 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था|

तब ईमेल कंपनियां से कंपटीशन कर रही थी शुरू में इमेल आया था 2004 में google gmail का केवल बेटा वर्जन रिलीज किया गया था जीमेल काफी टेस्टिंग और अपडेट के बाद 7 जुलाई 2009 को यह पूरी तरह से तैयार हो गया था|

आज भी इसमें अपडेट होते रहते हैं आप अपनी ईमेल id चेक करते रहो दोस्तों 2014 नवंबर को जीमेल ले android ऐप आ  गया था जिससे आप अपने मोबाइल से ही किसी भी को आसानी से ईमेल कर सकते थे और इसके बाद इसकी डाउनलोड संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है,


जीमेल शुरू में जब आया था तो इस अभी के लिए फ्री नहीं था तब इसको google अपने खुद के लिए यूज करता था पहले लोगों को संदेश भेजने में कई समस्याओं का सामना करना पडता था|

और संदेश काफी समय में जाते भी थे और प्राप्त भी बहुत टाइम के बाद होती थे लेकिन जैसे इमेल आया है तब से लोगों के बीच संदेश की प्रक्रिया काफी अच्छी बढ़ गई है और लोगों को अपनी संदेश इधर-उधर भेजने में आसानी हो गई है,

आज कई महीनों और साल लगते थे अब सेकंड या मिनट ही लगते हैं किसी की भी संदेश को प्राप्त करने में आप भेजने में इसका मेन काम है|

यह संदेश को इधर-उधर भेजना और तो इसमें एक नए फीचर एड हो गया है जिसमें आपकी मेल के द्वारा अपने टीम के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हो,


gmail sign up कैसे करे

gamil


जीमेल का नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल के एड्रेस पर जाना होगा और आपको सामने दिखेगा न्यू क्रिएट अकाउंट इसको google अकाउंट भी कहते हैं|

जीमेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप create account पर क्लिक कर सकते हैं आपकी सामने जीमेल अकाउंट का फॉर्म ओपन होकर जाएगा |

उसमें कुछ इंफॉर्मेशन आपके बारे में पूछ जाएगी आप उसे fill करते रहे और कुछ ही मिनट  के बाद आपके पास ईमेल id और पासवर्ड आ जाएगा ईमेल id अगर आप कस्टम बनाना चाहते हो,

तो आपको यूनिक जीमेल नेम देना होगा और पासवर्ड अपने मन से चुन सकते हो और फोन नंबर को भी ऐड कर लेना उसमें एक और otp आएगा उसको डालकर आप फोन नंबर को भी ऐड कर सकते हो,

Gmail Features क्या है

gamil

अब हम जान लेते है की gmail फीचर क्या है और कैसे काम करते है ये gmail में क्यों जरूरी है तो आपको कुछ जरूरी फीचर नीचे दिए गए है उनको जरूर पड़ना चाहिए|


Gmail Inbox क्यों जरूरी है


जब आपका जीमेल अकाउंट की बन जाएगा उसके बाद जवाब sign in करोगे तो आपके सामने gmail का dashboard खोलकर आ जाएगा आपको जीमेल Inbox दिखाई देगा अगर आपको कोई मैसेज भेजता है तो आपकी सीधे जीमेल इनबॉक्स में आकर स्टोर हो जाता है|


Gmail Sent कैसे करते है


अगर आप जीमेल मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले आपको camposed पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको एक नई विंडो ओपन होगी जिस में आपको subject और मैसेज टाइप करना होगा ,

इसमें फाइल फोटो अटैच कर के और वॉइस भी ऐड कर सकते हो जब आप यह कर लोगे इसके बाद सेंड पर क्लिक कर दे जिसको भी आप मेल भेजना चाहते हो उसकी gmail id डाली पड़ेगी और सीधे उसके जीमेल इनबॉक्स में पहुंच जाएगा आपका मैसेज,


Starred क्यों है


जीमेल में कई ऐसे मैसेज आते हैं जो हमारे लिए काफी important होते हैं अगर उनको हमेशा search करना  पड़े तो हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है|

इसलिए आपको जो भी जीमेल important लगे तो उसको Starred के अंदर ले जा सकते हो आपको Starred बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दो और वो Starred के अंदर चला जाएगा तो आप आसानी से खोज सकते हो कभी भी,


Gmail sent mail क्या काम करता है


अगर आपको यह पता करना है कि आपने अभी तक इतने सारे जीमेल मैसेज किसी को भी भेजे हैं तो आप अपने जीमेल के dashboard में आपको sent मेल ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करे  वहां पर आपको सारे sent mail में दिखाई देंगे जितने भी आपने कही भी भेजे होंगे|


Drafts का क्या उपयोग है


दोस्तों gmail अकाउंट में कई बार ऐसा होता है हम किसी को मैं मेल सेंड तो करना चाहते लेकिन कर नहीं पाते हैं तो आप सोचते होगी वह मेल कहां जाता है तो वह मेल ड्राफ्ट में स्टोर हो जाता है|

आपके जीमेल के dashboard में एक ड्राफ्ट ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और जितने भी आपके मैसेज ड्राफ्ट में होंगे वह सारे आपको वहीं पर दिखाई देंगे|


Gmail  Searching कैसे काम करता है

gamil


Gmail में कई बार ऐसा होता है कि हमको किसी मेल की जरूरत होती है और हमें उसको खोजना है तो आप अपने जीमेल के डेस बोर्ड में सबसे ऊपर आपको सर्च बार दिखेगा |

वहां पर उस मेल मैसेज से रिलेटेड keywords टाइप करें और search करना पड़ेगा आपको वह मेल सामने दिखाई दे जाएगा|

About The Post

दोस्तों में आशा करता हो की आपको gmail के बारे में पता चल गया होगा की  gamil क्या है gmail inbox कैसे काम करता है gmail Features क्या होते है What is my google account Gmail? इन सारे सवालों के जवाब मिल गए होगे  क्यों हमारे लिए gmail account इतना ज्यादा महत्वपुर्ण है gamil हमारी एक id है गूगल की दुनिया में जो हमारे लिए बहुत जरूरी है |

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसको जरूर शेयर करे अगर कोई सवाल है तो आप पुछ सकते है में आपके लिए ऐसे आर्टिकल लाता रहूगा |

शेयर करना बिलकुल भी न भूले आपका दिन शुभ हो !

Also Read this post


Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home2/apksite1/public_html/wp-content/themes/appyn/includes/template-actions.php on line 595

Facebook comments