Rajasthan Art & Culture Important Questions ( 1 ) राजस्थान का साहित्य ( कला एवं संस्कृति ) से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट 

आज की यह पोस्ट राजस्थान की कला एवं संस्कृति से संबंधित है अगर आप राजस्थान के किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आज हम आपके लिए Rajasthan Art & Culture Important Questions ( 1 ) राजस्थान का साहित्य ( कला एवं संस्कृति ) से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट  लेकर आए हैं जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है राजस्थान की कला एवं संस्कृति विषय को मजबूत करने के लिए आप निरंतर हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं

 राजस्थान का साहित्य ( Rajasthan ka sahitya Questions And Answers in Hindi ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न  यह ऐसे प्रश्न है जो आप की तैयारी को और अधिक मजबूत करेंगे हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आते रहते हैं जिससे आप अपनी परीक्षा में अच्छा इसको प्राप्त कर सके हैं इसके लिए आपको निरंतर हमारे साथ जुड़ना है एवं आज इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए राजस्थान का साहित्य प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले 

Rajasthan Art & Culture Important Questions ( 1 ) राजस्थान का साहित्य ( कला एवं संस्कृति ) से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट 

All Exam NotesClick Here
Daily Current AffairClick Here
Today Newspapers PDFClick Here

Rajasthan Art & Culture Important Questions ( 1 ) राजस्थान का साहित्य

1. ‘पृथ्वीराज रासो’ नामक ग्रंथ कितने सर्गों में विभाजित है?

(a) 32

(b) 34

(c) 84

(d) 64

2. कन्हैयालाल सेठिया के बारे में सत्य कथन का चयन कीजिए-

A. इनका जन्म सुजानगढ़ (चूरू) में हुआ।

B. इन्हें राजस्थान में पत्रकारिता का भीष्म पितामह कहा जाता है।

C. 2012 में इन्हें राजस्थान रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया।

कूट-

(a) A व B

(b) Bव C

(c) Aव C

(d) उपर्युक्त सभी

3. कृपाराम खिड़िया ने किस ग्रंथ की रचना की?

(a) सैनाणी

(b) राजिया रा सोरठा

(c) मेंहदी के फूल

(d) धरती धोरां री

4.निम्नलिखित में से कौन-सी रचना यादवेन्द्र शर्मा की नहीं है?

(a) शेख चिल्ली

(b) प्रतिबिम्ब

(c) खम्मा अन्नदाता

(d) हूँ गौरी किण पीव री

5. सुजानसिंह रासो का संबंध किसके इतिहास से है?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) करौली

(d) जालोर

6. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-

(a) रविन्द्र रंगमंच सोसायटी – जयपुर

(b) राजस्थान संगीत संस्थान – जोधपुर

(c) राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर

(d) राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर

7. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना विजयदान देथा की नहीं है?

(a) रुँख

(b) ढीठ

(c) तीड़ौराव

(d) अलेखू हिटलर

8. निम्नलिखित में से मणिमधुकर की रचना है-

(a) हड़वाणी

(b) दातार बावनी

(c) धोरां री धोरी

(d) पग-फेरो

10. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा कौन-सी पत्रिका निकाली जाती है?

(a) रिहाण

(b) मधुमति

(c) जागति जोत

(d) ब्रजशतदल

11. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में चौहानों को वत्स गौत्रीय ब्राह्मण बताया गया है?

(a) पृथ्वीराज रासो

(b) क्यामखाँ रासो

(c) पृथ्वीराज विजय

(d) हम्मीर रासो

12. साहित्य तथा साहित्यकारों के संदर्भ में सुमेलित युग्म नहीं है-

(a) जवान रासो – सीताराम रत्नु

(b) रतन रासो – कुंभकर्ण

(c) शत्रुसाल रासो – शत्रुसाल

(d) रणरासो – दयालदास

13. मारवाड़ शासक महाराजा मानसिंह के काव्य गुरु कौन थे?

(a) पद्मनाभ

(b) बांकीदास आशिया

(c) ईसरदास

(d) आसिया मोडजी

14. ‘वंश भास्कर’ के लेखक हैं-

(a) पृथ्वीसिंह

(b) सूर्यमल्ल मीसण

(c) बलवन्त सिंह

(d) कन्हैयालाल

15. निम्नलिखित में से सूर्यमल्ल मीसण की रचना नहीं है-

(a) वीर सतसई

(b) सती रासो

(c) बलवंत विलास

(d) मेरा युग

16. कन्हैयालाल सेठिया को किस रचना के कारण साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?

(a) लीलटांस

(b) मेरा युग

(c) धरती धोरां री

(d) धर कूंचा धर मंझला

Latest Post ( इसे भी पढ़े  )

राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) Click Here
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY )Click Here
 भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY )Click Here
 सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) Click Here

अंतिम शब्द

अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे राजस्थान का सामान्य परिचय नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें  राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल,  भारत एवं विश्व का इतिहास,  सामान्य हिंदी ,  गणित,  अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं

JOIN TELEGRAM GROUP – JOIN NOW

 उम्मीद करते हैं आज की यह Rajasthan Art & Culture Important Questions ( 1 ) राजस्थान का साहित्य ( कला एवं संस्कृति ) से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट  पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी एवं अगर आप इस वेबसाइट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कमेंट बॉक्स खुला है अपने सुझाव हमारे साथ साझा कर सकते हैं

3 thoughts on “Rajasthan Art & Culture Important Questions ( 1 ) राजस्थान का साहित्य ( कला एवं संस्कृति ) से संबंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट ”

Leave a Comment