आज की यह पोस्ट राजस्थान की कला एवं संस्कृति से संबंधित है अगर आप राजस्थान के किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आज हम आपके लिए Rajasthan Gk Questions Art & Culture ( 6 ) in Hindi | राजस्थान की लोकदेवियाँ ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है राजस्थान की कला एवं संस्कृति विषय को मजबूत करने के लिए आप निरंतर हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जा रहे वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं
राजस्थान का साहित्य ( Rajasthan ki Lok Deviya Questions And Answers in Hindi ) वस्तुनिष्ठ प्रश्न यह ऐसे प्रश्न है जो आप की तैयारी को और अधिक मजबूत करेंगे हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आते रहते हैं जिससे आप अपनी परीक्षा में अच्छा इसको प्राप्त कर सके हैं इसके लिए आपको निरंतर हमारे साथ जुड़ना है एवं आज इस पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए राजस्थान का साहित्य प्रश्नों को अच्छे से जरूर पढ़ ले
Rajasthan Gk Questions Art & Culture ( 6 ) in Hindi | राजस्थान की लोकदेवियाँ ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट
All Exam Notes | Click Here |
Daily Current Affair | Click Here |
Today Newspapers PDF | Click Here |
Rajasthan Gk Questions Art & Culture ( 6 ) in Hindi : राजस्थान की लोकदेवियाँ
11. भदाणा माता का मंदिर कहाँ बना हुआ है ?
(a) नागौर
(b) कोटा
(c) भीलवाड़ा
(d) झालावाड़
उत्तर – B
12. सावन-भादो नामक कढ़ाई किस मंदिर में स्थित है ?
(a) जीण माता मंदिर (सीकर)
(b) कैला देवी मंदिर (करौली)
(c) करणी माता मंदिर (बीकानेर)
(d) शिलादेवी मंदिर (जयपुर)
उत्तर – C
13. राठौड़ी की कुलदेवी नागणेची माता की मूर्ति नागाणा गाँव जोधपुर के किस शासक के समय स्थापित करवाई गई ?
(a) राव मालदेव
(b) राव धूहड़
(c) राव जोधा
(d) राव चन्द्रसेन
उत्तर – B
14. खण्डेलवालों की कुल देवी किसे माना जाता है ?
(a) कैला देवी
(b) आशापुरी माता
(c) सकराय माता
(d) आई माता
उत्तर – C
16 क्षेमकरी माता का मंदिर स्थित है –
(a) आसपुर
(b) सांभर
(c) फलौदी
(d) भीनमाल
उत्तर – D
17. लोकदेवियों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. यादव वंश की कुलदेवी कैलादेवी है।
B. जिलाणी माता का मंदिर भरतपुर में स्थित है।
C. जीण माता के गीत को कनफटे जोगी डमरू व सारंगी पर गाते हैं।
कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) A व B
(b) B व C
(c) A व C
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – C
18. शीतला माता का पुजारी कौन होता है ?
(a) साँखला राजपूत
(b) कुम्हार
(c) गौड़
(d) कच्छवाह राजपूत
उत्तर – B
19. ‘थार की वैष्णो देवी’ के नाम से प्रसिद्ध देवी है –
(a) विरात्रा माता
(b) अम्बिका माता
(c) तनोट माता
(d) नागणेची माता
उत्तर – C
20. लोकदेवियों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
A. बडली माता का मंदिर चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
B. राणी सती शाकम्भरी के चौहान वंश की कुल देवी है।
C. स्वांगिया माता का मंदिर बीकानेर में स्थित है।
D. सुगाली माता की मूर्ति वर्तमान में अजमेर संग्रहालय में स्थित है।
कूट की सहायता से असत्य कथन का चयन कीजिए-
(a) A, B व C
(b) C, D
(c) B, C व D
(d) A, C व D
उत्तर – C
Latest Post ( इसे भी पढ़े )
राजस्थान नोट्स ( RAJASTHAN NOTES ) | Click Here |
विश्व का इतिहास ( WORLD HISTORY ) | Click Here |
भारत का इतिहास ( INDIAN HISTORY ) | Click Here |
सामान्य विज्ञान ( GENERAL SCIENCE ) | Click Here |
अंतिम शब्द
अगर आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे राजस्थान का सामान्य परिचय नोट्स एवं इबुक अच्छे लगे तो इसे शेयर करना बिल्कुल ना भूलें राजस्थान के अलावा अगर आप अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो इसके लिए इस वेबसाइट पर आपको भारत एवं विश्व का भूगोल, भारत एवं विश्व का इतिहास, सामान्य हिंदी , गणित, अन्य सभी विषय के नोट्स भी निशुल्क मिलेंगे जिन्हें आप डाउनलोड या पढ़ सकते हैं
JOIN TELEGRAM GROUP – JOIN NOW
उम्मीद करते हैं आज की यह Rajasthan Gk Questions Art & Culture ( 6 ) in Hindi | राजस्थान की लोकदेवियाँ ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगेगी
1 thought on “Rajasthan Gk Questions Art & Culture ( 6 ) in Hindi | राजस्थान की लोकदेवियाँ ( कला एवं संस्कृति ) प्रैक्टिस सेट ”