आज के इस ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है दोस्तों यह राजस्थान के एग्जाम के लिए है अगर आप राजस्थान से संबंधित किसी भी एग्जाम जैसे RAS , SUB-INSPACTOR , PATWAR , POLICE , TEACHER किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो यह नोट्स आपके लिए बेहद खास है
हमारी वेबसाइट पर राजस्थान से संबंधित और भी आपको नोट्स मिल जाएंगे हम कोशिश करते हैं कि आपको सरल भाषा में सभी नोट्स उपलब्ध करवाएं जिससे आपकी तैयारी और अच्छी हो सके वह आपको अच्छे से याद भी हो सके
Rajasthan ki Hastkala – राजस्थान की हस्तकलाएँ
- मिनिएचर पेंटिंग – जोधपुर, जयपुर
- गोल्डन पेंटिंग्स – कुचामन ( नागौर)
- खस के पायदान – सवाई माधोपुर
- डूंगर शाही ओढ़नी – जयपुर , जोधपुर
- लहरिया व पोमचा – जयपुर
- तारकशी के जेवर – नाथद्वारा
- ऊनी बरडी , पट्टू , लोई – जैसलमेर
- रमकड़ा ( खिलौने) – गलियाकोट( डूंगरपुर)
- ब्लैक पॉटरी – कोटा
- सुनहरी पोटरी ( टेराकोटा) – बीकानेर
- ब्लू पॉटरी / सवाई रामसिंह द्वितीय के समय – जयपुर
- मिट्टी के खिलौने व मूर्तियां – मोलेला ( राजसमंद)
- चमड़े की मोजड़िया – जोधपुर , जयपुर
- कागजी टर कोटा – अलवर
- जस्ते की मूर्तियां – जोधपुर
- बदला ( जस्ते का बना पानी का पात्र ) – जोधपुर
- मोठड़े ( एक प्रिंट ) – जोधपुर
- नांदणे ( आदिवासियों का प्राचीनतम वस्त्र ) – भीलवाड़ा
- पाव रजाई – जयपुर
- खेसले – लेट गांव ( जालौर)
- बगरू प्रिंट ( पशु पक्षी चित्र, काले और लाल रंग) – जयपुर
- जाजम प्रिंट ( लाल+ काला+ हरा) – अकंला ( चित्तौड़)
- मलीर प्रिंट ( काला+ कत्थई) – बाड़मेर
- अजरक प्रिंट ( लाल+ नीला) – बाड़मेर
- कपड़े का मिरर वर्क – जैसलमेर
- कठपुतलियां – उदयपुर
- रेजी ( महीन सूती वस्त्र ) – चक गांव ( सीकर)
- गोटा किनारी – खंडेला ( सीकर)
- बातिक / वार्तिक ( मोम लगाकर रंगना) – खंडेला ( सीकर )
- बंधेज – जयपुर
- पटरे व त्रिपानी – पिप ( जोधपुर)
- कशीदा युक्त जूतियां – भीनमाल ( जालौर)
- हाथी दांत व चंदन पर खुदाई – जयपुर
- पैच वर्क ( कपड़ों को जोड़कर) – शेखावाटी क्षेत्र
- पेपर मेसी ( कागज की लुगदी से खिलौने) – जयपुर , उदयपुर
- मैण की छपाई – सवाई माधोपुर
- डोरिया साड़ी – कैथून ( कोटा)
- नारियल खोल की चूड़ियां – कपासन ( चित्तौड़)
- कोफ्तगरी , तहनिशा का काम – अलवर , जयपुर
- मीनाकारी – जयपुर
- चांदी की कलात्मक वस्तुएं – उदयपुर
- सुंघनी नसवार – ब्यावर
- थेवा कला ( बेल्जियम के कांच पर सोने की नक्काशी) – प्रतापगढ़
- पछवाई – नाथद्वारा
- टुकड़ी ( मुलायम सूती वस्त्र) – मारोठ ( नागौर)