Spotify क्या है spotify premium free कैसे इस्तेमाल करे spotify कैसे यूज़ करना है जानिए पूरी जानकारी,

0/5 No votes

Report this app

Description

Spotify

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सबका APKSITE.COMवेबसाइट पर तो आज हम बात करेंगे Spotify क्या है Spotify प्रीमियम में अकाउंट क्या है Spotify का अकाउंट कैसे बनाते हैं Spotify में क्या फायदा होगा कैसे हम Spotify यूज करेंगे इन सारे सवालों के जवाब मिलेंगे आपको इस आर्टिकल में तो इसको पूरा पढ़ना,

Spotify google home क्या है 


Spotify हाल ही में लांच किया गया है जिसे प्रमोट करने के लिए इंटरनेट की दुनिया में कई सारे ads चला जा रहे हैं साथ ही कई बॉलीवुड स्टार और singer इसको प्रमोट करने में लगे हैं ,

दोस्तों सोंग ऐसी चीज है जो सबको पसंद होती है पहले की लोग cd खरीदा करते थे गाने सुनने के लिए लेकिन अब सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है ऐसे ही कई सारे एप्प इंटरनेट की दुनिया में play store में अवेलेबल है जो आपको ऑनलाइन म्यूजिक सुनने में मदद करते हैं फ्री में,


जब हम  किसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग की बात करते है तो Spotify का नाम ना आता है ऐसा हो ही नहीं सकता हे अगर भारत की बात करें तो भारत में पहले से ही कुछ ऐसे ऐप है ,

जो बहुत पॉपुलर है जैसे gaana.com और जिओ सावन और हंगामा जैसे पहले से ही मौजूद है इसीलिए Spotify की सीधी टक्कर इन भारतीय म्यूजिक एप्स से होगी तो चलो उस तो इस ऐप के बारे में जानते Spotify क्या है,


Spotify क्या है ?


Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है जो अमेरिका में बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस Spotify सर्विस के ऐप में आपको विश्व के सभी गाने सुनाने को  मिल जाएंगे|

SPOTIFY

अगर आप ऑनलाइन गाना सुनने का बहुत ज्यादा शौक है तो आप इस पर ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं दोस्तों गाना ऐप की तरह ही Spotify म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस है|


Spotify भारत में हाल ही में लांच किया गया है इस पर आ दुनिया पर सभी म्यूजिक और एल्बम सुन सकते हो इसमें आपको भारत की भी सॉन्ग सुनने को मिलेंगे इसे एप्प पर आप हिंदी इंग्लिश पंजाबी तेलुगु तमिल कई भाषाओं में आसानी से सॉन्ग सुन सकते हैं मल्टीपल लैंग्वेज इसमें मिलती हैं|

यह अपने कस्टमर को दो तरह की सेवा प्रदान करता है पहला paid  वर्जन है और दूसरा फ्री प्लान है पर भारत में सभी लोग फ्री में गाना सुनना पसंद करते हैं आप इसमें paid वर्जन का उपयोग करेंगे तो इसको यूज करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे,

क्या आप paid वर्जन यूज करने लगोगे तो आपको बेहतर क्वॉलिटी की सॉन्ग और एड्स फ्री म्यूजिक मिलेगा अगर हम बात करें फ्री वर्जन की तो वहां पर आपको साउंड क्वालिटी भी अच्छी नहीं मिलेगी और सॉन्ग सुनने के दौरान कई सारे एड यानी विज्ञापन देखने को मिलेंगे|


Spotify ऑनलाइन musics सुनने का प्लेटफार्म है जो फ्री में भी उपलब्ध है और paid वर्जन में भी उपलब्ध है यह गाना ऐप और जियो सावन की तरह ही चलता है|


Spotify यूज़ कैसे  करे 


दोस्तों अगर आप म्यूजिक  की दुनिया को ज्यादा ही पसंद करते हो तो आप को इस Spotify डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि इसमें नेशनल सॉन्ग इंटरनेशनल सॉन्ग मिलते हैं|

इसमें एक खास बात है आप इसमें अपने मनपसंद सिंगर का भी सॉन्ग लगातार सुन सकते हो दोस्तो इसको डाउनलोड करना है जिसकी पूरी जानकारी मैं आपको देने जा रहा हूं|

  • सबसे पहले आपको जाना होगा play store में वहां पर आपको सर्च बार में टाइप करना होगा Spotify
  • आपको Spotify सामने आ जाएगा और इंस्टाल की बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लो
  • जब ये आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा इसके बाद जब आप इसको ओपन करोगे तो आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा
  • अगर आप play store पर अभी नहीं जाना चाहते हो तो सपोर्ट फाई आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हो यह प्ले स्टोर का ही लिंक है डाउनलोड नाउ Spotify

Spotify account कैसे बनाते है 

जब आपके फोन में Spotify डाउनलोड होकर इंस्टाल हो जाएगा उसको ओपन करने के बाद आपको लॉगइन करने वाला है दिखेगा लेकिन आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा|

  • जब इसको आप पहली बार ओपन करोगे तो आपकी सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे
  • पहला आपसे होगा फ्री अकाउंट के लिए साइनअप फ्री
  • दूसरा ऑप्शन होगा facebook से अकाउंट बनाने का ऑप्शन मिलेगा
  • तीसरा ऑप्शन मिलेगा लॉगइन का अगर आपके पास पहले से spotify का अकाउंट है तो आप इसमें टाइप करके  लॉगइन कर सकते हैं

इसमें आप ईमेल या facebook की जरिये से भी अकाउंट बना सकते हैं इस पर अकाउंट बनाने  के बाद आप इसे पर ऑनलाइन गाने सुन सकते हैं अगर फ्री वाला अकाउंट होगा तो आपको साउंड क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी एड्स फ्री म्यूजिक भी नहीं होंगे |

अगर आपके पास paid वर्जन अकाउंट है तो आपको सॉन्ग क्वालिटी बैटर मिलेगी और एड्स फ्री music मिलेगा|

Feature of Spotify क्या – क्या होते है 

Spotify यह पूरी दुनिया में बहुत प्रसिद्ध हो गया है ऐसे में Spotify को उसके फीचर बाकी app से उसको अलग बनाते है इस app में आपको दो तरह के फीचर मिलते है एक तो प्रिमियम और एक फ्री सर्विसे मिलाती है इनके ही ऊपर सब होता है इस app में इन्ही पर आपको फीचर मिलते है|

sound quality

इस app में आपको साउंड क्वालिटी भी अलग अलग मिलाती है अगर आप इस app में प्लान खरीदते हो तो आपको जितने भी सोंग मिलेगे वो सारे 320kbps क्वालिटी के मिलेगे अगर वाही ,

आप फ्री वाला अकाउंट उपयोग करते हो तो आपको साउंड क्वालिटी भी अच्छी नही मिलेगी साउंड क्वालिटी 96kbps से लेकर 160kbps तक मिलेगी और एक सोंग में कई सारे एड्स देखने को मिलेगे|

song Download


Spotify में अगर आप प्लान खरीदते हो तो आपको ऑफलाइन सोंग डाउनलोड करने को मिलते है जिनको आप बिना इन्टरनेट से आसानी से सुन सकते है यही सर्विस आपको gana app में भी मिलाती है|

लेकिन वह पर फ्री अकाउंट उपयोग करने वाले भी अच्छी क्वालिटी सोंग डाउनलोड कर सकते है ये सोंग जो भी डाउनलोड होगे वह सिर्फ आपके app में डाउनलोड होगे आपके फ़ोन की मेमोरी में नही न तो यह आपकी sd card में डाउनलोड होगे|

Spotify सर्च बार

Spotify में आपको अगर कोई सोंग नही दिखाई दे रहा है तो उसके सर्च बार में जा कर सर्च कर सकते हो सोंग नाम और सिंगर नाम एल्बम नाम जो भी टाइप करोगे वो आपके सामने आ जायेगा जब आपके सामने सोंग आ जाये तब आप उसको सुन्न सकते हो,

spotify premium free कैसे उपयोग करे 

SPOTIFY

अगर आप Spotify में अच्छी क्वालिटी के सुनना चाहते हो तो आपको उसके प्लान खरीदना पड़ेगा जब आप इसमे प्लान खरीद लेते हो तो आपको ads फ्री म्यूजिक और अच्छी क्वालिटी के सोंग सुनने को मिलते है|


अभी Spotify अपने न्यू यूजर को 30 दिन का ट्रियल दे रहा है अगर आपको स्पोतिफ्य अच्छा लगे तो आप ट्रियल ख़तम होने के बाद उसके plans खरीद सकते हो,


उसके plans के ऊपर नजर दल लेते है|

  • अगर आप एक दिन प्रीमियम सर्विस उपयोग करना चाहते हो तो आपको एक दिन के 13 रुपये देने पड़ते है
  • अगर आपको एक हफ्ते उपयोग करना चाहते हो तो आपको 39 रुपये देने होगे
  • अगर वाही 1 महीने के लिए उपयोग करना चाहते हो तो आपको 129 रुपये देने होगे
  • और .३ महीने के लिए आपको 389 रुपये पड़ेगे
  • और 6 महीने के लिए आपको 719 रुपये पड़ेगे
  • अगर आपको बहुत अच्छा लगता है तो आप इसको 1 साल के लिए उपयोग करोगे तो आपको 1189 देने पड़ेगे

अगर आ सोच रहे है के पेमेंट कैसे करोगा तो आपको paytm डेबिट card और भी आप्शन मिलेगे जिनसे आपको आसानी हो उससे आप कर सकते है|

About The Post

दोस्तों में आशा करता हो की आप पूरी तरह से जान गए होगे की Spotify क्या है Spotify कैसे डाउनलोड करना है Spotify कैसे उपयोग करना है Spotify फीचर क्या है

दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करे |

प्लीज इसको शेयर करना बिल्ल्कुल भी न भूले

Also Read Post


Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home2/apksite1/public_html/wp-content/themes/appyn/includes/template-actions.php on line 595

Facebook comments