Dropbox क्या है Dropbox फीचर dropbox कैसे इस्तेमाल करे जानिए पूरी जानकारी

0/5 No votes

Report this app

Description

हॅलो दोस्तो स्वगत है आपका हमारी साइट पर आज हम आपके लिए एक नयी जानकारी ले कर आए है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा आज आपको बताएगे What is Dropbox (क्या है) How to use dropbox और हम Dropbox use क्यू करे क्या इससे हुमे फायदा होगा,

दोस्तो आज इंटरनेट की दुनिया बहुत तेज़ी से बड़ रही है हर किसी के पास उसके फोन कई ज्यादा उसका डाटा महत्वपूर्ण है और कोई भी अपने डाटा के साथ खिलवाड़ नही करता है|


इसलिए मे आपके बेस्ट अप्प लाया हो जिसका नाम Dropbox है अब सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है अगर आप डिजिटल लाइफ को सही से इस्तेमाल कर लेगे तो आपकी लाइफ बहुत आसान हो जाएगी|


यह  बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है आप ने इसके बारे मे जरूर सुना होगा कई लोग इसको उपयोग भी करते होगे ओर इसको जानते भी होगे लेकिन क्या आप इसको जानते हो, ?


अगर आपको नही पता है कि What is Dropbox ,How to use dropbox,Dropbox use kare ,Dropbox kaise sign in kare तो परेशान होने की कोई जरूरत नही है हम आपको इसके बारे मे पूरा विस्तार से बताएगे तो जान लेते है dropbox kya hai..

What is Dropbox

Dropbox क्या है

Dropbox की कंपनी अमेरिका मे है यह एक file hosting सर्विस है यह अमेरीकन कंपनी है इस कंपनी का नाम ही Dropbox है इस कंपनी ने अपने नाम से app भी निकाला है|

दोस्तो आप के पास कुछ डाकुमेंट और फोटो, और भी डाटा होता है जो आप सभी को नही दिखाना चाहते हो तो ऐसे डाटा को कहा पर सेव करना चाहिए अगर आप के पास फोटो, pdf फ़ाइल और जो भी important documents होते है उनको आप pendrive मे स्टोर करके रखते है|


तो आपको अपना डाटा साथ रखने के लिए pendrive को साथ रखना पड़ता है अगर काही आपका pendrive खो जाए तो आपका डाटा खतम हो जाता है इसीलिए आपके बेस्ट dropbox app है यह आपके डाटा safe रखता है और आपको किसी भी pendrive की जरूरत नही पड़ेगी|


क्यूकी इसमे आप एक बार डाटा स्टोर करने के बाद वह डाटा आपके पास हमेशा रहेगा और आप जब चाहो इसको देख सकते हो ओर इस्तेमाल भी कर सकते हैDropbox को आप अपने स्मार्टफोन और डेस्कटॉप ,लैपटाप मे अभी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है|

स्मार्टफोन मे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकाapp मिलता है जो आपको गूगले play store मे इन्स्टाल करने को मिल जाएगा अब आपको बताएगे की dropbox कैसे use करे,

Dropbox यूज़ कैसे  करे

इस को use करना बहुत आसान है इस app को एक छोटा बच्चा भी आसानी से download कर देगा|

  • सबसे पहेल आपको अपने फोन मे इंटरनेट को on कर ले, google play store मे जाना पड़ेगा
  • googel play store मे जाकर सर्च बार dropbox टाइप करना होगा
  • इसके बाद आपके समाने यह  app आ जाएगा और आपको इन्स्टाल का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा
  • आपको इन्स्टाल की बटन पर क्लिक कर देना होगा इसके बाद download होना start हो जाएगा

अगर आप इसका mod apk जानकारी  करना चाहते है|

  • तो आप सबसे पहेले crome मे जाकर सर्च बार मे dropbox mod apk free download टाइप करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने कई वैबसाइट दिखाई देगी लेकिन आपको वही चुनना होगा जो आपको बेस्ट लगे
  • उसस वैबसाइट मे इसका  mod apk link आसानी से मिल जाएगा आप download बटन पर क्लिक करके download कर सकते है

Dropbox sign up कैसे करे 

अब सीख लेते है की dropbox sign in कैसे करे आपको dropbox के बारे मे बता ही दिया है आपके लिए कितना ज्यादा फायदामंद है तो आपको लगता है कि dropbox important है तो आप अपना इस  पर अकाउंट जरूर बनाए,


हम आपको step by step बताऊगा कि इस पर अकाउंट कैसे बनाते है तो जान लेते है dropbox पर अकाउंट कैसे बनाते है|

  • सबसे पहेले आपको dropbox पर अकाउंट बनाने के लिए इसकी  official website पर जाना होगा जो www॰dropbox॰com है
  • जब आप इस website पर आ जाओगे तो आपको नीचे कि तरफ sign up का बटन दिखाई पड़ेगा आपको sign up कि बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपना gmail डालना होगा और उसके बाद जो भी इन्फॉर्मेशन मागे आपको fill कर देना होगा एक अपना पासवर्ड बना ले जो किसी को भी न बताए
  • इसके बाद आपकी gmail मे dropbox ने एक confirmation का मेसेज send किया होगा gamail मे जाकर अपना जीमेल मेसेज confirm कर ले
  • इसके बाद आपको download dropbox पर click करना होगा और अपने डेस्कटॉप या लैपटाप मे dropbox का application download करलों
#######
आप dropbox को google play store से इन्स्टाल करके आसानी से अकाउंट बना सकते है google play store पर यह 103 mb का है| 
What is Dropbox

dropbox कैसे उपयोग करे 

इस app  को इस्तेमाल करने आपको computer ,laptop या स्मार्टफोन होना जरूरी है तभी आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते है यह किसी भी डिवाइस में आसानी से काम कर जाता है और एक खास बात इसका software सभी के लिए available है तो कोई भी परेशानी होती नही है इसको इस्तेमाल करने में,

सबसे पहेले आप इस  पर अपना एक अकाउंट बना लीजिये उसके बाद जब आपका अकाउंट बन जायेगा फिर आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते है अगर आपको अपने स्मार्टफोन में चलाना है तो आप google play store में जाकर इसका app download कर सकते है जो google play store पर फ्री में available है|

जब आप इस में login कर लोगे तो आपको upload का एक आप्शन दिखाई पड़ेगा अपने डिवाइस में इन्टरनेट on करके रखना पड़ेगा क्युकी यह ऑनलाइन चलता है जब आपकी फाइल upload हो जाएगी उसको आप direct access कर पाओगे और इसी तरह आप अपनी फाइल को आसानी से कही भी access कर सकते है|

About The Post

दोस्तों में आशा करता हो की आप को पता चल गया होगा की what is dropbox और how to use dropbox dropbox use कैसे करे इन सभी के बारे में आपको अच्छे से बताया है|

आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी तो अपने सरे डाकुमेंट हमेशा अपने पास रख सकते है dropbox की मदद से और कभी न खोने का डर भी ख़तम हो जायेगा|


तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो भी इसका लाभ उठा सके अगर आपका कोई सवाल है तो आप पुछ सकते है|


दोस्तों को शेयर करना बिलकुल न भूले आपका दिन शुभ हो !


Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home2/apksite1/public_html/wp-content/themes/appyn/includes/template-actions.php on line 595

Facebook comments