Meesho app क्या है Meesho app से कमाए 20k-25k घर बैठे जानिए पूरी जानकारी

0/5 No votes

Report this app

Description

आज के समय मे सभी पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है लेकिन सभी सोचते है कैसे? और कौन-सा प्लातेफ़ोर्म चुनना चाहिए? तो आपको बता दूँ meesho app एक ऐसा app है इसमे आप काम करके महीने का 20000-25000 रुपये कमा सकते है वह भी घर बैठ कर काम कर सकते है

अगर बात की जाये कि इस पर कैसे काम करना होता है तो वह बहुत ही सरल है सबसे पहले आपको इसमे अकाउंट बनाना पड़ेगा ,उसके बाद इस app मे आपको बहुत सारे प्रॉडक्ट मिलेगे जिनको sell करना होता है जब आप इन प्रोडक्टस को सेल करना शुरू कर देते है तो आपकी कमाई होने लगती है इसमे आपको सप्ताह मे पेमेंट आ जाता है आपके बैंक अकाउंट मे इसमे आपको कोई भी परेशानी आ समना नही करना पड़ेगा

अब बात करते है meesho app क्या है meesho app download कैसे करे meesho app अकाउंट कैसे बनाया जाता है meesho app किस तरह से काम करता है ,क्या इसको चलाने के लिए आपसे कोई पैसा लगता है या इसमे कोई id लेने के लिए आपसे पैसे लगते है ,क्या इसमे जो आपकी कमाई होती है उसमे क्या आपको टैक्स भरना पड़ता है? ऐसे कई आपके मन मे सवाल आ रहे होगे , अगर नही आए है तो कोई भी काम शुरू करने से पहले उसके बारे मे अच्छी तरह जान लेना तभी उस काम को शुरू करना चाहिए

meesho app क्या है

Meesho app

meesho app एक ऑनलाइन शॉपिंग बाला app है जिसमे आप शॉपिंग भी कर सकते है और घर बैठ कर आप कमाई भी कर सकते है कमाई करने के लिए आपको इसमे आपण अकाउंट बनाना पड़ता है आपसे अकाउंट बनाने के लिए कोई भी पैसा नही लगता है जब आप इसमे अकाउंट बना लोगे उसके बाद आपको इसमे बहुत सारे प्रॉडक्ट दिखाई देगे जिनको सेल करना होता है जो प्रॉडक्ट मिलते है उनको कैसे सेल करना है क्या आप जानना चाहते है

सबसे पहले आप को एक whatsaap ग्रुप बनाना पड़ेगा उसके बाद उन लोगो को उस ग्रुप मे जोड़ना जो ऑनलाइन शॉपिंग मे दिलचस्पी रखते है फिर आपको meesho app पर जो भी प्रॉडक्ट अच्छा लगे या उसको बेचना चाहते है तो आप उस प्रॉडक्ट को अपने whatsapp ग्रुप मे शेयर कर देना होगा

इसके बाद कोई भी वह प्रॉडक्ट लेना चाहता है तो वह आपसे संपर्क करेगा ,जो भी वह अपना address बताए उसी स्थान के लिए आपको उस प्रॉडक्ट ऑर्डर कर देना होगा उसके पास वह प्रॉडक्ट पहुँच जाएगा और आपकी कमीशन आपके बैंक अकाउंट मे आ जाएगी, meesho app कोई भी फ्रॉड नही करता है इसके साथ लाखो लोग जुड़े है जब आप इसको इस्तेमाल करोगे तो आपको भरोसा हो जाएगा

अगर आप किसी प्रॉडक्ट को बेचते है तो आप reseller का काम करते है याद रहे आपको इसमे अपने प्रॉडक्ट बनाने कि कोई जरूरत नही है  

अब जानते है कि इसमे आपको कमीशन कैसे मिलती है

Meesho app

जब आप किसी प्रॉडक्ट को बेचने के लिए चुनते है तो meesho app आपसे पूछता है कि आप इस पर कितने रुपये ग्राहक से लेना चाहते है (जैसे कोई प्रॉडक्ट 500rs का है उसको 100rs लगाकर बेच सकते है ) ग्राहक को नही पता चलेगा की इसकी आरिजिनल price कितने है और न ही यह पता चलेगा की यह किस जगह से आया है

meesho app प्रॉडक्ट पर कोई भी पोस्टर नही देता है इसीलिए ग्राहक को यह लगता है जैसे आपकी दुकान से यह प्रॉडक्ट आया है meesho app से कोई भी प्रॉडक्ट खराब नही निकलता है क्यूकी यह एक इंडियन app है अगर कभी कोई प्रॉडक्ट खराब निकलता भी है तो इसको वापस कर सकते है वापस होने के बाद आपको पैसे बैंक अकाउंट मे मिल जाते है अब बात करते है कि इस app को download कैसे करते है ?

Meeshu app use कैसे करे

अगर आपको पैसे कमाने है इस app की मदद से तो आपको इस app को डाउनलोड करना पड़ेगा , आपको शायद पता हो कि इस app की मदद से लाखो पैसे कमा रहे है किसी को प्रोडक्ट बनाने कि जरुरत नही होती है और इसमे आप जितना चाहो एक प्रोडक्ट पर कमीशन ले सकते है

इसको कैसे डाउनलोड करना है इसके लिए हम आपको कुछ निर्देश देगे जिनको फॉलो करके आप आसानी से इसको डाउनलोड कर सकते है कृपया नीचे दिए गए निर्देश को फॉलो करे –

  1. सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में इंटरनेट की सेवा चालू कर ले
  2. इसके बाद आप अपने फोन में गूगल प्ले store ओपन कर ले
  3. इसके बाद google search baar में meesho app लिख दे
  4. आपके सामने meesho app आ जायेगा
  5. इसके बाद आपको इंस्टाल का एक बटन दिखाई देगा
  6. आपको उस बटन के ऊपर क्लिक कर देना होगा आपका app इंस्टाल होना शुरू हो जायेगा

कुछ देर बाद आपका app तैयार हो जायेगा इसके बाद आपको इसमे अकाउंट बनाना पड़ेगा इसमे आपको अकाउंट कैसे बनाना है इसके बारे में आपको आगे बताया जायेगा –

meesho app अकाउंट कैसे बनाए

meesho app में अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसमे कैसे आपको अकाउंट बनाना है तो आपको नीचे दिए गए निर्देश को फॉलो करना पड़ेगा |

  1. सबसे पहले जब आप इसको ओपन करोगे
  2. इसमे आपको मोबाइल डालने के लिए बोलेगा इसमे अपना नंबर डाल दे
  3. इसके बाद उस नंबर पर आपको एक otp आएगा
  4. उस otp को डाल दे और अकाउंट वेरीफाई कर ले
  5. अब आपकी पर्सनल डिटेल्स भरने को बोलेगा
  6. बैंक की जानकारी जिसमे आपका पैसा आएगा
  7. जो भी जानकारी मागे सभी भर देनी होगी

आपका अकाउंट बन चुका है अब आप पैसा कमाने के लिए तैयार है इसमे जो भी प्रोडक्ट मिले उसको प्रमोट करे और घर बैठ कर पैसे कमाए

ABOUT THE POST

मै आशा करता हूँ इस पोस्ट में जो भी जानकारी दी गयी है वह आपको बहुत पसंद आई होगी इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि meesho app क्या है meesho app डाउनलोड कैसे करे meesho app में अकाउंट कैसे बनाए इस app की मदद से पैसे कैसे कमाए कई सारे सवालों के जबाव आपको इस पोस्ट में दिए गए है

इस पोस्ट अपने सभी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ताकि सभी को इसके बारे सटीक जानकारी मिले , अगर आपको नए -2 app के बारे जानना पसंद है तो आप मेरे ब्लॉग साईट को जीमेल से सब्सक्राइब कर ले आपको नए app की जानकारी मिलती रहेगी

आपका दिन शुभ हो! धन्यबाद


Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home2/apksite1/public_html/wp-content/themes/appyn/includes/template-actions.php on line 595

Facebook comments