Olx App क्या है Olx App कैसे use करते है,ID कैसे बनाते , Olx पर सामान कैसे बेचे और पैसे कैसे कमाए

0/5 No votes

Report this app

Description

आज के समय में सभी डिजिटल लाइफ जीने लगे लगे है घर बैठे लोग शोपिंग कर लेते है और घर बैठे अपनी पुरानी सामान को बेच देते है यह सब कैसे करते है आज उसी के बारे में बताऊगा ,,

ये काम olx app की मदद से किया जाता है क्या आप olx के बारे में जानते है अगर नही जानते है तो कोई बात नही आज हम आपको बतायेगे olx kya hai ,olx app use कैसे करे और इस पर अकाउंट कैसे बनाते है आप olx पर सामान कैसे बेचे और पैसे कैसे कमाए,

मै आशा करता हूँ आपको पोस्ट पसंद आ रही है आपको सभी सवालों के जवाब मिलेगे आपको इसी पोस्ट में आप इसको पूरा पड़ना और ध्यान से पड़ना है|

अगर आपको किसी भी सामान को खरीदना है या किसी भी चीज़ को बेचना है तो आप मार्केट जाते है पहले लोग सभी यही करते थे और आपको पता है आज भी कुछ लोग यही करते है |

लेकिन अब आप घर बैठे किसी भी सामान को बेच भी सकते है और अगर खरीदना चाहते है तो खरीद भी सकते है|

कई बार क्या होता हम किसी सामान को बाजार से खरीद लेते है लेकिन कुछ दिन बाद हमारे लिए वह सामान उपयोगी नही रहेती है जिसकी बजह से हम उसको बेचना चाहते है और हम बाजार जाते है|

लेकिन वो सामान बहुत मुस्किल से बेचती है आपको कई समस्यों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब आप घर बैठे उस सामान को बेच सकते है आपको पुरानी सामान को बेचने बाले app मिलेगे लेकिन हम आपको सबसे सरल और सबसे बेस्ट app बतायेगे,,

तो जानते है कि olx app क्या है कैसे काम करता है|

Olx App क्या है

Olx App

आपको पता है olx app है और इसकी वेबसाइट भी ,यह एक बहुत बड़ी कम्पनी है इस कम्पनी को 2006 में शुरू किया गया था इस पर पुरानी सामान को ख़रीदा और बेचा जाता है आपको अच्छी सामान सस्ते पैसो में मिल जाती है |

यह कंपनी हमारी पुरानी सामान को बेचने या खरीदने में बहुत मदद करती है आप जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है तो आप सेलर से उस प्रोडक्ट की जानकारी ले सकते है|

अगर आपको जानकारी और प्रोडक्ट पसंद आये तो उसको खरीद सकते है लेकिन आपको पता है इस पर आपको फ्रॉड भी मिलते है जो फ्रोड होते है वह लोग सबसे पहले आपको फसाते है आपको कई offer देते है |

फिर आपसे पैसे मागते है बोलते है की इस प्रोडक्ट के पैसे पहले देने होगे और आप पैसे दे देते है फिर प्रोडक्ट आता ही नही है ऐसे लोगो से निपटने के लिए olx तैयार रहेता है|

जब भी आप कोई प्रोडक्ट खरीदने जाओगे सबसे पहले आपको ओल्क्स कुछ निर्देश देगा उसको ध्यान से पड़ ले उसके बाद उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है|

Olx use कैसे करे

अगर आपको olx app डाउनलोड करना है तो हमने आपको नीचे कुछ निर्देश दिए है जिनकी मदद से आप इस app को आसानी से डाउनलोड कर सकते है-

  • सबसे पहेले आपको अपने स्मार्टफोन में इन्टरनेट सेवा चालू करनी होगी
  • उसके बाद अपने स्मार्ट फोन गूगल play store ओपने करना होगा
  • इसके बाद आपको गूगल play store के सर्च बार में आपको olx app टाइप करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने यह app आ जायेगा लेकिन आपको डाउनलोड का आप्शन नही मिलेगा उसकी जगह आपको इंस्टाल का आप्शन मिलेगा
  • आपको इंस्टाल के बटन पर क्लिक कर देना होगा और यह इंस्टाल ,डाउनलोड दोनो एक साथ शुरु हो जायेगा
  • कुछ देर बाद आपका app तैयार हो जायेगा आप इसको उपयोग कर सकते है

अब आपको बताते है की olx app में आप अपना अकाउंट कैसे बनाये ?

OLX app account कैसे बनाए

Olx app में अकाउंट बनाना बहुत आसान है olx app भी है olx.in वेबसाइट भी है दोनों पर अकाउंट बनाना same तरीका है तो जानते है की वेबसाइट पर अपना अकाउंट कैसे बनाते है अगर आप अपना कोई भी पुराना सामान बेचना चाहते है |

तो आपको अकाउंट बनाना ही पड़ेगा ,olx.in पर आप कैसे अकाउंट बनोगे उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ निर्देश दिए है जिनको फॉलो करके आप आसानी से अपन अकाउंट बना सकते है इनको ध्यान से फॉलो करे-

  • सबसे पहले आप अपने फोन में इन्टरनेट सेवा चालू करनी होगी उसके बाद फोन में chrome ब्राउज़र ओपन करना होगा 
  • इसके बाद आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट olx.in पर जाना होगा

जब आप इसकी वेबसाइट पर पहुच जाओगे तो आपको इसके dashbord में आपको सबसे ऊपर आपको एक log in का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना होगा

  • इसके बाद आपको नया dashbord बोर्ड दिखाई देगा जिसके अन्दर आपको 3 आप्शन मिलेगे
  1. Continue with phone
  2. Continue with facebook
  3. Continue with gmail
  • आप पहली बार इस पर अपना अकाउंट बना रहे है इसलिए आपको register वाले आप्शन पर क्लिक करना है यह आप्शन आपको log in बटन के नीचे मिलेगा  
  • Continue with phone  से करने पर आपको ये तरीका अपनाना होगा
  • फिर आपको एक नया dashbord मिलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी पूछेगा
  • अब आपसे फोन नंबर मागेगा , नंबर डाल दो
  • इसके बाद पासवर्ड डालने को बोलेगा ,आप अपने मन से पासवर्ड बना लो
  • आपसे gmail भी पूछेगा जिसमे आपको वेरीफाई करना होगा
  • इसके बाद यह आपसे आपका नाम पूछेगा . आपको अपना नाम डाल देना होगा
  • अब आपको terms of use का एक check box मिलेगा उस पर आपको टिक करना होगा
  • जब आप यह सब कर लो उसके बाद आप register वाले आप्शन पर क्लिक कर देना होगा

अब आपका अकाउंट बन चूका है आप इसको इस्तेमाल कर सकते है|

Olx APP FEATURES क्या है

Olx App

अगर आप किसी भी समान को बेचना चाहते है तो आपको उसकी कैटेगरी डालनी होगी , अगर आप किसी भी समान को सर्च कर रहे है तो आपको उसकी कैटेगरी के अनुसार सर्च करने मे आसानी होगी अब आपको बताएगे इसकी कैटेगरी क्या है ?

  • Cars इसके अंदर आप कार को बेच सकते है और खरीद सकते है
  • Jobs अगर आप किसी कोम्पनी के मालिक है और आपके कंपनी मे वर्कर्स की जरूरत है तो इसमे अपनी कंपनी जॉब्स डाल सकते है
  • Mobile अगर आप अपना पुराना फोन को बेचना चाहते है तो इस कैटेगरी मे उसका फोटो व डीटेल जोड़ सकते है अगर आप किसी स्मार्ट फोन को खरीदना चाहते है तो इस कैटेगरी मे आ कर देख सकते है
  • Bikes इसमे आपको bikes मिलेगी जो आपको अच्छी लगे खरीद सकते है
  • Fashion इसमे आपको fashion से related आपको प्रॉडक्ट मिलेगे

इसमे आपको और भी कैटेगरी मिलेगी

About The Post

मै आशा करता हू जो  भी जानकारी आपको इस पोस्ट मे दी गयी है वह आपको बहुत पसंद आई होगी जैसे olx app क्या है , olx app कैसे डौन्लोड करते है , olx app मे कैसे सामान बेचे ,

इसमे कैसे अकाउंट बनाते है इन सारे सवालो  के जवाब आपको इस पोस्ट मे विस्तार से बताए गए है अगर आपने पूरी पोस्ट को ध्यान से पड़ा होगा तो आप olx app के बारे मे अच्छे से जान गए है|

यह पोस्ट अपने सभी दोस्तो ,फॅमिली , relation वालो के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इस app के बारे मे पता चल सके उनके घर मे जो पुराने प्रॉडक्ट है वो अच्छे पैसो मे बेच सके , शेयर करना न भूले आपका दिन शुभ हो !


Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home2/apksite1/public_html/wp-content/themes/appyn/includes/template-actions.php on line 595

Facebook comments