Snapchat क्या है Snapchat account कैसे बनाते है Snapchat use कैसे करते है जानिए पूरी जानकारी

0/5 No votes

Report this app

Description

आज के समय मे social apps की बात करे तो कई सारे प्ले स्टोर पर नए apps आते रहेते है लेकिन सभी प्रसिद्ध नही हो पाते है कुछ ही social apps प्रसिद्ध हो पाते है बात करते है एक ऐसे social app के बारे मे जो बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है इसका नाम अपने कई गानो मे सुना होगा लेकिन क्या आप इसके बारे मे जानते हो?,

अगर नही जानते है तो आज से आप इसके बारे अच्छे से जान जाएगे, तो जानते है कि snapchat क्या है , snapchat डाउनलोड कैसे करे ,

इसमे अपना अकाउंट कैसे बनाते है इसका इस्तेमाल कैसे करते है क्या आपको लाभ है ? इन सारे सवालों के जवाब मिलेगे आपको इस पोस्ट इसको पुरा और ध्यान से पढ़े |

snapchat app क्या है 

Snapchat

आप यही जानना चाहते है कि snapchat होता क्या है तो आपको बता दे कि यह एक social नेटवर्क प्लैटफ़ार्म है जैसे facebook , whatsapp , twitter ,instagram और भी है जिनको आप अच्छी तरह से जानते है बिलल्कुल वैसे ही यह आप है

लेकिन क्या अपने यह सोचा कि इतने सारे social app होने के बाद भी यह app इतना ज्यादा प्रसिद्ध क्यू है ? तो आपको बता दे कि जब भी कोई social app बनाता है तो उसमे कोई न कोई कमी रह जाती है जिसको पूरा करने के लिए यह लोग दूसरा social app बना देते है

सभी social app को इस्तेमाल करने के अलग अलग तरीके होते है और वैसे ही इस पर भी आप फोटो , विडियो शेयर कर सकते है लेकिन जैसा आप बाकी सभी social app पर करते है वैसे नही करना होता है

यह app बाकी सभी social app से अलग है इसमे आप जो भी फोटो , विडियो शेयर करते हो उनका एक टाइम पीरियड होता है और जो भी आप फोटो , विडियो शेयर करते है वो उस टाइम पर अपने आप remove हो जाती है

इसमे आप विडियो को मजेदार बनाने के लिए आपको कई सारे features मिलते है जिसकी मदद से किसी भी विडियो , फोटो को फनी और entertainment बनाया जा सकता है इस app को आप android , ios दोनों मे इस्तेमाल कर सकते है यह सभी के लिए फ्री मे उपलब्ध है

Snapchat पर जो कुछ भी शेयर करते है जैसे फोटो , विडियो इसको snapchat मे snapchat story कहा जाता है इसमे एक खास बात है इसमे आप जो कुछ भी शेयर करते है वह 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाता है मतलब गायब हो जाता है

Account कैसे बनाते है

जब आप किसी सोशल app पर अपना अकाउंट बनाते है तो आपको नही पता होता है कि कैसे अकाउंट बनाया जायेगा उसी तरह हम आपको बतायेगे कि snapchat में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते है अगर आपको इसमे अकाउंट बनाना है तो सबसे पहेले snapchat को डाउनलोड करना पड़ेगा कैसे डाउनलोड करते है आपको आगे बताया जायेगा

जब आप snapchat पहली बार ओपने करोगे तो आपको 2 आप्शन दिखाई देगे

  1. log in अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आप लॉग इन कर सकते है  
  2. sign up

इसमे अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ निर्देश दिए गए जिनको फॉलो करके आप आसानी से इसमे अकाउंट बना सकते है

  1. सबसे पहले आपको sign up क्लिक करना होगा
  2. इसके बाद आपको अपना नाम भरना पड़ेगा
  3. इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि भरनी पड़ेगी
  4. इसके बाद आपको एक यूजर नाम चुनना पड़ेगा , आपको एक यूनिक यूजर नाम चुनना पड़ेगा
  5. इसके बाद आप अपना फ़ोन नंबर डाल दे
  6. इसके बाद जो नंबर अपने इसमे डाला है उस नंबर पर एक otp आया होगा
  7. उसको enter confirmation code के नीचे डाल दे

इस तरह आपका अकाउंट बन जायेगा इसके बाद आप यूजर नाम और पासवर्ड डाल कर आप लॉग इन कर सकते है

snapchat यूज़  कैसे करते है

Snapchat

अगर आपको स्नैपचैट चलाना है तो सबसे पहले आपको स्नैपचैट को डाउनलोड करना पड़ेगा अगर स्नैपचैट को डाउनलोड करना है तो हम आपको कुछ निर्देश देंगे जिन को फॉलो करके आप आसानी से स्नैपचैट को डाउनलोड कर सकते हैं तो नीचे दिए गए निर्देश को फॉलो करें

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट की सेवा चालू कर ले
  2. उसके बाद गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें
  3. गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में टाइप करें स्नैपचैट
  4. इसके बाद में आपके सामने स्नैपचैट आ जाएगा
  5. स्नैपचैट की सामने आपको इंस्टॉल का बटन दिखेगा ध्यान रहे यहां आपको डाउनलोड का बटन नहीं मिलेगा
  6. प्ले स्टोर से कोई भी एप डाउनलोड करने पर आपको डाउनलोड का बटन नहीं मिलता है इंस्टॉल का बटन मिलता है जिससे डाउनलोड और इंस्टॉल दोनों साथ में हो जाते हैं
  7. आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना होगा और आपका ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा

कुछ देर बाद आपका ऐप तैयार हो जाएगा आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं मुझे उम्मीद है कि आप का ऐप डाउनलोड हो चुका है और आप इसमें अकाउंट बनाने के लिए तैयार हो अकाउंट कैसे बनाते हैं यह मैंने आपको बता दिया है

About The Post

मैं ऐसा करता हूं आपको जो भी जानकारी दी गई है इस पोस्ट में मैं आपको बहुत पसंद आई होगी और आप अच्छी तरीके से स्नैपचैट को पहचान गए होंगे कि snapchat क्या है स्नैपचैट को डाउनलोड कैसे करते हैं स्नैपचैट को अकाउंट कैसे बनाते हैं स्नैपचैट के एडवांस लेवल की फीचर क्या है और भी आपको कई सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिए गए हैं अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा तो आपको पता होगा

अगर आप भी स्नैपचैट को इस्तेमाल करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने सभी दोस्तों को इसके बारे में बताना होगा ताकि आपके सभी फ्रेंड्स इस आर्टिकल को पढ़ें और उसके बाद स्नैपचैट को डाउनलोड करें और उसको इस्तेमाल करें तो आपके साथ हो जुड़ सकते हैं और स्नैपचैट का पूरा फायदा उठा सकते हैं

आप अपने सभी दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि आप अपने दोस्तों के साथ स्नैपचैट पर जा सके अगर आपको नए नए एप्स के बारे में जानना पसंद है तो हमारे एपीके साइट कुछ जरूर सब्सक्राइब कर ले ताकि आने वाले नए एप्स की जानकारी की नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिल सके


Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home2/apksite1/public_html/wp-content/themes/appyn/includes/template-actions.php on line 595

Facebook comments